Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्री में Jio Tune कैसे सेट करें | जानिये हिंदी में | techconnection.

फ्री में Jio Tune कैसे सेट करें।






Jio Tune kaise set karein, दोस्तों क्या आप भी अपना jio caller tune बदलना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि किस तरह से आप अपने जिओ नंबर पर jio  caller tune कैसा बदला जाता है?, तो यह पोस्ट आपके सभी सवालों का हल है. 
Jio Tune या किसी भी अन्य सिम पर कॉलर ट्यून पर हम अपने पसंदीदा गाने या किसी भी म्यूजिक (ट्यून) को सेट कर सकते हैं. इससे जब भी कोई व्यक्ति हमारे मोबाइल नंबर पर कॉल करता है तो उसे हमारा jio caller tune सुनाई देता है.

हमारे jio caller tune या फिर किसी और caller tune से कॉल करने वाले व्यक्ति को हमारे गीत संगीत पसंद के बारे में पता चलता है.
Jio के अलावा यदि आप अन्य किसी और कालिंग सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल  करते हैं तब भी आप उस पर अपने पसंद का caller tune सेट कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हम jio caller tune set से जुड़ें सभी विषयों पर चर्चा करेंगे और साथ ही जानेंगे कि आप jio caller tune set कैसे कर सकते हैं और jio music tone सेट करने के क्या क्या तरीके हैं? 

तो चलिए jio caller tune से जुड़े इस पोस्ट को शुरू करते हैं. 

techconnection.in

यह भी पढ़ें.... 



जिओ ट्यून क्या है? 
(Jio Tune Kya hai) 



जिओ ट्यून भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ द्वारा दिया गया एक caller tune सुविधा है. इसमें आप अपने पसंदीदा गाने या म्यूजिक ट्यून को अपने jio caller tune की तरह सेट कर सकते हैं. 

यदि आप एक जिओ सिम उपभोक्ता हैं तो आप इस jio caller tune फीचर का प्रयोग कर सकते हैं. हालांकि इस प्रोग्राम में भी कुछ jiotunes ऐसे भी होते हैं जिनका प्रयोग आप फ्री में नहीं कर सकते हैं. इन प्रिमियम jiotunes का प्रयोग करने के लिए आपको प्रो प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना होता है. 

तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप किस तरह से jio caller tune set karein और किन किन तरीकों से आप jio caller tune set कर सकते हैं. 


जिओ कॉलर ट्यून सेट
(Jio caller tune set) 


दोस्तों इस पोस्ट में तीन सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया गया है, जिससे की आप आसानी से jio caller tune set कर सकते हैं. यह तीनों तरीके बिल्कुल ही फ्री है और आप मात्र पांच मिनट में अपना jio caller tune set कर सकते हैं. 

तो चलिए jio caller tune set करने के उन तरीकों के बारे में विस्तार में बात करते हैं. 

1. Jio Saavn App

Jio Saavn App जिओ कंपनी की आधिकारिक म्यूजिक एप्प है, जिसके द्वारा आप आसानी से अपने जिओ नंबर पर jio music tune सेट कर सकते हैं. 
JioSaavn App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर या फिर MyJio App से डाउनलोड कर सकते हैं. 

इस Jio Saavn App से jio tune set करने के लिए सबसे पहले आप उस गाने को इस म्यूजिक एप्प में सर्च कर लें, और फिर उसे प्ले करें. उस म्यूजिक को प्ले करने पर नीचे आपको 'set as jiotune' का विकल्प मिल जाएगा. आप उस बटन पर क्लिक कर के jio caller tune set कर सकते हैं. उस बटन पर क्लिक करते ही आपका jiotune सेट हो जायगा.
अधिकतर लोग इस Jio Saavn App से ही अपना jio caller tune set करते हैं. आपको इस ऐप पर उस jiotune का प्रीव्यू सुनने के लिए नहीं मिलता लेकिन यदि आप jiotune का प्रीव्यू सुनना चाहते हैं तो आप jio caller tune set करने के इस अगले तरीके का प्रयोग कर सकते हैं.

तो चलिए jio caller tune set करने के अगले तरीके के बारे में बात करते हैं.


2. My Jio App.


दोस्तों आप अपने My Jio App से भी jiotune आसानी से सेट कर सकते है. इस ऐप में आपके डाटा स्टेटस के निचे आपको jiotune का विकल्प मिल जायेगा। आपको यहाँ पर सिर्फ jio caller tune song list मिलेगी जहा से आप आसानी से अपनी पसन्दानुसार अपना jiotune सेट कर सकते हैं.
इस ऐप से jiotune सेट करने का एक खास बात ये है की यहाँ आपको प्रीव्यू का विकल्प मिलता है यानि आप किसी भी jiotune पर क्लिक करके यह सुन सकते हैं की यदि कोई व्यक्ति आपको जिओ नंबर पर कॉल करेगा तो आपका jiotune कैसा सुनाई देगा।

यहाँ आपको बॉलीवुड, इंटरनेशनल, क्लासिक, भक्ति, आदि सभी तरह के jiotune मिल जायेंगे।
इसके साथ ही यहाँ आपको मलयालम, तमिल, भोजपूरी, तेलुगु, पंजाबी, बंगाली, आदि भाषाओं के भी jiotune मिल जायेंगे जिसे मात्र एक क्लिक में आप अपने जिओ नंबर पर jio caller tune set कर सकते हैं.

jio caller tune set करने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है क्योंकि आप मात्र My Jio App से अपने डाटा, कालिंग, jiotune, जैसे कई सारे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोस्तों अब हम जानेंगे की आप किस तरह से मैसेज के द्वारा jio caller tune number toll free no से आप jio tune set कर सकते हैं.


3. Jio caller tune number toll free no


इस तरीके से आप अपने मोबाइल से मैसेज कर के jio tune set कर सकते हैं. दोस्तों मोबाइल से jio tune set करने के लिए ये सबसे आसान और बढ़िया तरीका है लेकिन यहाँ आपको jio tune का प्रीव्यू सुनने के लिए विकल्प नहीं मिलता है. एक बार jio tune set होने के बाद ही आप सेट किये गए jio tune को सुन सकते हैं. आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किये ही jio tune set कर सकते हैं.

आप अपने जिओ नंबर से JT लिखकर 56789 नंबर पर मैसेज कर दे, आपको तुरंत ही जिओ की तरफ से जवाब आएगा वह आपसे आपके jio tune के बारे में पूछा जायेगा की आप किस तरह का jio tune set करना चाहते है.

आप अपनी पसंद के अनुसार अपना जवाब भेजे और लगभग आधे से एक घंटे के अंदर आपका jio tune set हो जायेगा। जैसे यदि आप कोई बॉलीवुड गाने को अपना jio tune set करना चाहते हैं तो आप अपने जवाब में 1 लिखकर भेजेंगे और उधर से आपको jio caller tune song list मिल जायेगा। आप उस लिस्ट में से अपनी पसंद के अनुसार अपना jio tune set कर सकते हैं.

Note:- पहले आप किसी भी jio tune को मात्र प्रेस कर के कॉपी कर सकते थे लेकिन फिलहाल जिओ ने इस फीचर को बंद कर दिया है. 
दोस्तों jio caller tune set के बाद अब हम बात करेंगे की आप किस तरह से आप अपने जिओ नंबर पर jio caller tune deactivte कर सकते हैं.


जिओ कॉलर टीयून डीएक्टिवेट 
(Jio caller tune deactivte)


दोस्तों jio caller tune deactivte करने के दो सबसे आसान तरीके हैं, jio caller tune toll free number और दूसरा तरीका है My Jio App

जब आप JT लिखकर 56789 पर मैसेज करेंगे तो आपको वहाँ deactivate jiotune का विकल्प मिल जायेगा।आप अपने जवाब में उस नंबर को लिखकर भेजे, कुछ समय के बाद आपका jiotune deactivate हो जायेगा।

यदि बात करें My Jio App से jiotune deactivate करने की तो आप जैसे ही jiotune के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे पहले ही jiotune deactivation का विकल्प मिल जायेगा।आप उस बटन पर क्लिक करके अपना  jiotune deactivate कर सकते हैं.


उपसंहार 


दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जानकारी भरा लगा होगा. इस पोस्ट में हमने jiotune से जुडी सारी विषयो पर चर्चा की. हमने जाना की jiotune kya hai, jiotune kaise set karein, jiotune set karne ke tarike, jiotune deactivate kaise karein? आदि सभी टॉपिक पर हमने विस्तार में चर्चा की.

यदि इस पोस्ट से जुडी कोई भी दिकत या अधिक जानकारी के लिए आप जिओ कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
या फिर आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं।

यदि आप ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आप techconnection ब्लॉग के साथ हमेशा जुड़े रहे.

Post a Comment

0 Comments